राष्ट्रीय जूनियर शतरंज में उदयपुर दल का उत्कृष्ट प्रदर्शन
उदयपुर. अहमदाबाद में संपन्न हुई राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग में राजस्थान की और से खेल रहे खिलाड़ियो में उदयपुर के खिलाड़ियो ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर एक बार फिर ये साबित किया की राजस्थान में उदयपुर के खिलाड़ी सिरमौर हैं।
बालिका वर्ग में उदयपुर की दक्षिता कुमावत ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में छठा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में विभिन्न राज्यो की कुल 133 बालिकाओं ने भाग लिया।
बालिका वर्ग में ही उदयपुर की ही अद्विका सरूपरिया ने प्रथम 55 में स्थान प्राप्त किया व साथ ही जूनियर प्रतियोगिता जो की 19 वर्ष की आयु कि प्रतियोगिता है। उसमे 7 वर्षीय उदयपुर की ही कियाना परिहार ने भी अपने से बड़ो को टक्कर दी।
इसी तरह बालक वर्ग में पूरे भारत से 228 खिलाड़ियो ने भाग लिया। जिसमें उदयपुर के व्रशांक चौहान ने प्रथम 46 में जगह बनाई, उदयपुर के ही प्रणय चॉर्डिया ने प्रथम 75 में जगह बनाई व
पार्श्व परमार, गीत जैन और आयुष भोजक ने बेहतर प्रदर्शन किया। ज़िला शतरंज संघ परिवार की और से सभी खिलाड़ियो को बधाई व भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएँ देता हैं।