रेजिडेंट डॉक्टर पर चाकू से हमला करने के 2 आरोपी गिरफ्तार
पिछले दिनों उदयपुर के एम बी अस्पताल में कार्यरत एक रेजिडेंट डॉक्टर पर चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो उच्चको को बापर्दा गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि डॉ अनूप अपने साथी डॉक्टर सुरेन्द्र गुर्जर के साथ जा रहे थे, तभी स्कूटी सवार बदमाशो से गलत साइड पर गाड़ी चलाने को लेकर कहासुनी होगई जिसपर एक ने डॉ अनूप पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया.
पुलिस ने आरोपी मो. अमान उर्फ़ लक्की उर्फ़ माया निवासी अंजुमन और मो. साहिल रज़ा उर्फ़ मुर्गा निवासी काहरवाड़ी को गिरफ्तार किया.