डीएसटी एवं धानमंडी थाना की कार्यवाही: काहरवाड़ी से 115किलो अवैध चंदन बरामद
शहर में हो रही चंदन के पेड़ो की चोरियों को रोकने हेतु पुलिस एक्शन मोड में आगई है, आज धानमंडी थाना पुलिस एवं डीएसटी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के काहरवाड़ी इलाके से एक मकान पर दबिश दे कर भारी मात्रा में चन्दन की अवैध लकड़ियाँ बरामद की गई.
पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही मकान मालिक मौके से भाग निकला. पुलिस ने माल जब्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
धानमंडी थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर के ज़रिये सूचना मिली थी कि काहरवाड़ी में हिस्ट्रीशीटर दिलावार खान के मकान में भारी मात्रा में चंदन की लकड़ियाँ है, जिसपर थाना टीम एवं सी आई दिलीप सिंह प्रभारी डीएसटी के नेत्रत्व में डीएसटी टीम ने दबिश दी और करीब 115 किलो चंदन बरामद किया.
पुलिस ने एक बालक को डीटेन किया है हालाँकि अभी किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
टीम सदस्य: डीएसटी प्रभारी दिलीप सिंह, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, सुखदेव, धर्मवीर सिंह, मनमोहन, योगेश, धर्मेंद्र, प्रहलाद पाटीदार, कांस्टेबल उपेंद्र सिंह, करतार सिंह, रविन्द्र, सीताराम, रामनिवास, डालचंद एवं फिरोज