फतहसागर पर साइकिलिंग कर बना दिया रिकॉर्ड

 फतहसागर पर साइकिलिंग कर बना दिया रिकॉर्ड

साइकिलिंग का जुनून ऐसा कि फतहसागर और रानी रोड के चक्कर लगा कर एक ही दिन में 300 किलोमीटर से ज्यादा साइकिलिंग कर दी – जी हाँ ! उदयपुर के दो साइकिलिस्ट नितेश टांक और जयंत नानावटी ने साइकिलिंग का एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया.

उदयपुर साइकिलिंग क्लब से जुड़े दोनों नितेश व जयंत बताते है कि साइकिलिंग क्लब द्वारा आयोजित तावड़ो 2023 के तहत उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया.

इसी तरह 13 वर्षीया निहारिका माली एवं उनके पिता प्रकाश माली ने भी फतहसागर पर 200 किमी की राइड पूरी की, ऐसा करने वाली निहारिका शहर की पहली बालिका है.

नितेश टांक ने बताया कि वे एवं उनके साथी जयंत दोनों 20 जून से लगातार रोजाना 100 km राइड कर रहे हैं और जून माह में 3000 km पूरे करने के लिए 287 km कम पड़ रहे थे,  बस इसी को पूरा करने के लिए आखिरी दिन का रिकॉर्ड बनाने का मन बनाया और एक ही दिन में 300 किमी साइकिलिंग कर ली.

जयंत नानावटी ने बताया कि उन्होंने सुबह 4 बजे राइड शुरू की और रात 9 बजे तक लगातार साइकिलिंग करते रहे. 

43 वर्षीय नितेश टांक व्यवसायी है और 40 वर्षीय जयंत नानावटी एक निजी कंपनी में लेखाशाखा में कार्यरत हैं। दोनों ने उक्त कीर्तिमान स्थापित कर यह साबित कर दिया कि यदि आप ठान लो तो हर मुकाम को हासिल कर सकते हो।

Related post