पैडल फॉर इंडिपेंडेन्स में दिखा उत्साह, साइकिल पर हुआ हेरिटेज दर्शन

 पैडल फॉर इंडिपेंडेन्स में दिखा उत्साह, साइकिल पर हुआ हेरिटेज दर्शन

उदयपुर. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार अलसुबह स्मार्ट सिटी लिमिटेड तथा उदयपुर साइकिल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हेरिटेज दर्शन साइकिल रैली आयोजित की गई। पेडल फॉर इंडिपेंडेन्स थीम के साथ आयोजित इस रैली में खासा उत्साह नजर आया। शहर के जगदीश मंदिर के सामने स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।

उन्होंने उदयपुर शहर को स्मार्टसिटी बनाने में सभी के सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी लिमिटेड की उप नगर नियोजक अपूर्वा पाराशर भी मौजूद रही। उदयपुर साइकिल क्लब के संस्थापक नितेश टांक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ मनाने तथा आमजन को साइकिलिंग के लिए प्रेरित करने की मंशा से आयोजित यह रैली जगदीश चौक, लाल घाट, गणगौर घाट, बजरंग घाट, चेतक सर्कल होते हुए फतह सागर पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान पुराने शहर के सभी ऐतिहासिक एवं हेरिटेज स्थल कवर किए गए।

Related post