पेट्रोल पम्प लूट की योजना बनाते 8 बदमाश हथियारों सहित गिरफ्तार
अम्बामाता थाना पुलिस एवं डीएसटी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 8 बदमाशो को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है, अभियुक्तों से 6 पिस्टल, मय कारतूस एवं मैगजीन, 2 चाकू, आदि भी जब्त किये है.
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि पकडे गए बदमाशो में से एक नरेश हरिजन सुखेर थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसपर 30 से ज्यादा प्रकरण दर्ज है. यह सभी शिल्पग्राम के पास जंगलो में पेट्रोल पंप डकैती की योजना बना रहे थे.
थानाधिकारी डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अम्बामाता थाना पुलिस एवं डीएसटी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कांस्टेबल रविन्द्र सिंह (डीएसटी) की सूचना के आधार पर 14 दिसम्बर की रात शिल्पग्राम के पास जंगलो से हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन सहित 8 बदमाशो को दबोचा. इनके पास से अवैध हथियार 06 पिस्टल, 07 मैगजीन, 19 जिन्दा कारतूस, 02 खाली कारतूस, 02 धारदार चाकू व मिर्ची पाउण्डर तथा स्कार्पियो कार जब्त की गई.
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे साईफन पेट्रोल पम्प की डकैती की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार आरोपी नरेश हरिजन निवासी हरिजन बस्ती, नाडा खाडा हाल समता नगर बेदला, पुष्पेन्द्र सिह निवासी पुलिस लाईन टेकरी, अविनाश गुर्जर निवासी पुलिस लाईन टेकरी, आदित्य पुरी निवासी गोवर्धनविलास, रोहित निवासी रेती स्टेण्ड, गोतम निवासी रेती स्टेण्ड, प्रमोद सिंह निवासी सेक्टर नम्बर 09, हिरणमगरी, ईश्वर लाल खारोल निवासी हनुमान काॅलोनी, खारोल काॅलोनी. गिरफ्तारशुदा बदमाशों से हथियार खरीद फरोख्त के संबंध मेंगहनता से पूछताछ जारी है।