रेडिएंट के विद्यार्थियों का आई.सी.ए.आई कॉर्मस ओलम्पियाड में उत्कृष्ठ परिणाम

 रेडिएंट के विद्यार्थियों का आई.सी.ए.आई कॉर्मस ओलम्पियाड में उत्कृष्ठ परिणाम

हाल ही में घोषित आई.सी.ए.आई कॉर्मस ओलम्पियाड के परिणामों में रेडिएंट के 12 विद्यार्थियों का चयन हुआ। इन्स्टिट्यूट ऑफ चाटड् अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षा परिणाम में गर्व कोठारी ऑल इंडिया रेंक 25 के अन्दर आई एवं स्पन्दन शर्मा, सोमिल चेचानी, महक चपलोत, गर्विता अग्रवाल, संयम जैन और मंधन महे वरी की ऑल इंडिया रैंक 75 के अन्दर आई| ये सभी छात्र एमडीएस स्कूल में भी अध्ययनरत है। रेडियंट एकेडमी (काॅमर्स डिवीजन) के हेड सी.ए. मुकेश धाकेड़ा जी ने बताया की रेडियंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने सी.ए. फाउण्डेशन, सी.एम.ए. फाउण्डेशन एवं सीए इंटरमीडिएट मैं इसी तरह उत्कृष्ट परिणाम दिया है.

द रेडियंट एकेडमी का कामर्स डिविजन व्यापक वाणिज्य शिक्षा के साथ युवा दिमागों को समर्पित रूप से पोषित और सशक्त बना रहा है, जिसका लक्ष्य लेखांकन और वित्त के क्षेत्र में उच्च कुशल पेशेवरों को तैयार करना है।

चयनित विद्यार्थी स्पन्दन शर्मा ने बताया की द रेडियंट एकेडमी कि फेकल्टी, स्टडी मटेरियल एवं टेस्ट सीरिज की वजह से ही यह परिणाम संभव हो पाया है। अन्य चयनित विद्यार्थी संयम जैन ने अपनी सफलता का श्रेय फेकल्टी टीम के नोट्स व पर्सनल गाइडेन्स को दिया।

इस परिणाम के अवसर पर एमडीएस स्कूल के निदेशक डाॅ. शैलेन्द्र सोमानी एवं शिक्षक सी.ए. अनीश अग्रवाल, सी.ए. राकेश राठी, शक्ति सिंह, मिलन चैबिसा, भुमिजा समदानी, जुबिन जैन, हिमांशु श्रीमाली एवं छवी सिंह राव ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related post