संयम ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं के छात्रा संयम कोठारी ने सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। संयम ने अपने खेल का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, यू.ए.ई. (संयुक्त अरब, अमीरात) के छात्रों को मात देते हुए ये स्थान हासिल किया।
सी.पी.एस. व राॅकवुड्स की चेयरपर्सन -अलका शर्मा, निदेशक प्रशासन-अनिल शर्मा व निदेशक – दीपक शर्मा व सी.पी.एस के संयुक्त निदेशक – विक्रमजीत सिंह शेखावत, प्रशासक- सुनील बाबेल, प्राचार्या – पूनम राठौड़ व प्रधानाध्यापिका कृष्णा शक्तावत ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।