रॉकवुडस स्कूल में वार्षिक खेल दिवस आयोजित

 रॉकवुडस स्कूल में वार्षिक खेल दिवस आयोजित

रॉकवुडस स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एथलेटिक क्वीन मिस हरमिलन बैंस थी। हरमिलन भारत को रजत पदक दिलाने वाली भारतीय एथलीट है एव 1500मीटर रेस की नेशनल रिकार्ड होल्ड़र है।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था सह निदेशक विक्रमजीत सिंह शेखावत ने बताया कि पहले दिन प्री-प्राईमरी, कक्षा एक व दो के लिए विभिन्न रेसों का आयोजन किया गया। वहीं दूसरे दिन कक्षा तीन से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रकार की रेस आयोजित की गई। जिसमें रिंग रेस, फिश रेस, पिरामिड रेस, रिले रेस थी। बच्चों द्वारा कौशल प्रदर्शन किया गया जिसमें अभिभावको ने उनका उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम की शुरूआत मार्च पास्ट से की गई। बैण्ड की स्वर लहरियों से वातावरण गुजायामान था। कार्यक्रम में खेल जगत की हस्ती अंजली सुराणा, विशिष्ट अतिथि संस्था संरक्षिका अलका शर्मा, संयुक्त निदेशक विक्रमजीत सिंह शेखावत व निदेशक दीपक शर्मा ए.डी.एम. सिटी राजीव द्विवेदी उपस्थित थे।

विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्या अंजला शर्मा, प्राचार्या डॉ वसुधा नील मणि, उपप्राचार्य जय सिंह व उपप्राचार्या रेणु राठौड़ ने पुरस्कार प्रदान किए।

Related post