सी.पी.एस. में ‘ग्रांड पेरेंट्स डे’
न्यू भूपालपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल में शनिवार को ग्रांड पेरेन्ट्स डे का आयोजन किया गया। प्री-नर्सरी से एच.के.जी. की कक्षाआंे के बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजीत सिंह व सुश्री दृष्टि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने मनमोहक गीत, नृत्य व मूकाभिनय की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा मंत्रा उच्चारण की प्रस्तुति भी शानदार रही। वन मिनट गेम्स में दादा-दादियों व नाना-नानियों ने भरपूर आनंद उठाया। फोटो स्टूडियो में बच्चों के साथ उनके दादा-दादी व नाना-नानी की मधुर स्मृतियों को सहेजा गया।
निदेशिका अलका शर्मा द्वारा प्रेषित संदेश के दौरान अपने उद्बोधन में संयुक्त परिवार का महत्व, बच्चों की बेहतर परवरिश व परिवार में संस्कारी वातावरण पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में दादा-दादी व नाना-नानी द्वारा स्वेच्छा से नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में प्राचार्या- पूनम राठौड़, प्रधानाध्यापिका- कृष्णा शक्तावत एवं प्रशासक- सुनिल बाबेल भी सम्मिलित हुए।