अवैध पेट्रोलियम भंडारण पर बड़ी कार्रवाई: धानमंडी थाना क्षेत्र से 4520 अवैध पेट्रोलियम जब्त

 अवैध पेट्रोलियम भंडारण पर बड़ी कार्रवाई: धानमंडी थाना क्षेत्र से 4520 अवैध पेट्रोलियम जब्त

उदयपुर 17 मई। जिला कलक्टर द्वारा अवैध पेट्रोलियम पदार्थ की व्यापार के रोकथाम के लिये जिला रसद अधिकारी प्रथम नरेश बुनकर के नेतृत्व में गठित टीम एवं धानमंडी पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए धान मंडी क्षेत्र में आबादी के बीच अवैध रूप से भंडारित कुल 23 ड्रमों में 4520 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ को टीम द्वारा मौके पर जब्त किया गया।

डीएसओ ने बताया कि इसके साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर कार्रवाई के दौरान जिला रसद अधिकारी प्रथम नरेश बनुकर, थानाधिकारी धानमण्ड़ी रतन सिंह तथा रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी विनोद परमार, रणजीत सिंह सिसोदिया, मनीष शर्मा प्रवर्तन निरीक्षक उपस्थित रहे।

Related post