अब गुम या चोरी हुआ मोबाइल ढूंढना होगा आसान
Center for Development of Telematic (C-Dot) द्वारा चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए एक नया सिस्टम तैयार किया है। इसका नाम सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिसटर (CEIR) है। इसके जरिये आमजन अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगा सकेंगे या उसे ब्लाॅक कर सकेंगे। इस पोर्टल के व्यापक इस्तेमाल से चोरी के मोबाइल को इस्तेमाल करना आसान नही होगा।
क्या है CEIR ?
CEIR खोए या चोरी हुये मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए एक सिटीजन पोर्टल है ये सभी टेलिकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क में खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लाॅक करने की सुविधा देता है, ताकि इनका इस्तेमाल नही किया जा सके।
– अगर कोई व्यक्ति ब्लाॅक हुये मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की कोषिष करता है, तो उसका पता लगाया जा सकता है। एक बार फोन मिल जाने के बाद उसे पोर्टल पर अनब्लाॅक किया जा सकता है, ताकि उसका असली मालिक उस मोबाइल फोन का उपयोग कर सके।
मोबाइल फोन चोरी/खोने पर तुरंत CEIR पर मोबाइल ब्लाॅक करने की कार्यवाही करें।
CEIR पर मोबाइल ब्लाॅक करने हेतु निम्न STEPS अपनायेः-
01. सबसे पहले मोबाइल खोने पर मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करें।
02. मिसिंग रिपोर्ट संबंधित पुलिस थाने पर जाकर या पुलिस वेब पोर्टल https://www.police.rajasthan.gov.in ij lost articles report पर पर जाकर ऑनलाईन भी दर्ज करवाई जा सकती हैं।
03. खोये हुये मोबाइल नंबर की नई सिम मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त करें और ओटीपी सुविधा प्रारंभ होने तक 24 घंटे इंतजार करें।
04. CEIR (https://www.ceir.gov.in) के होमपेज पर जाकर Block Stolen/Lost Mobile का चयन करें।
05. मोबाइल ब्लाक फॉर्म स्टेप बाय स्टेप भरें।
06. मिसिंग रिपोर्ट जो आपने पुलिस थाने या पुलिस वेब पोर्टल पर दर्ज की है, उसकी प्रति अपलोड करें।
07. जैसे ही खोये/चोरी मोबाइल फोन उपकरण में नया मोबाइल नंबर एक्टिव होगा, तो तुरंत आपको अलर्ट मैसेज प्राप्त होगा।
08. मैसेज प्राप्त होने पर संबंधित थाने से संपर्क कर अपने मोबाइल की तलाश करवाकर प्राप्त करें।
09. खोया हुआ मोबाइल मिलने पर CEIR के होमपेज पर जाकर UNBLOCK –Found Mobile का चयन करें और मोबाइल को Unblock कर काम में लेवें।