सेन्ट्रल जेल में पुलिस का औचक निरिक्षण, मिला मादक पदार्थ और मोबाइल फ़ोन
उदयपुर जिला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अल सुबह सेन्ट्रल जेल उदयपुर में औचक तलाशी अभियान चलाया गया जिसमे बंदी और बैरिक से मिले मादक पदार्थ और मोबाइल फोन किये गए.
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा केन्द्रीय कारागृह उदयपुर मे बन्द बन्दीयों द्वारा जेल के अन्दर निषेद्ध सामग्री मोबाइल आदि के उपयोग की मिल रही गुप्त जानकरियों को गम्भीरता से लेते हुए आज दिनांक 17.05.2023 को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर प्रभा गौतम, मंजीत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, रंजिता शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, के सुपरविजन मे शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पूर्व, तपेन्द्र मीणा पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पश्चिम, भुपेन्द्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक, गिर्वा, के नेतृत्व में सूरजपोल, भूपालपुरा, हिरणमगरी, हाथीपोल, अम्बामाता, धानमंडी के थानाधिकारियों एवं रिजर्व पुलिस लाईन उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस जाब्ता की अलग-अलग टीम बना कर केन्द्रीय कारागृह के अन्दर औचक तलाशी अभियान चलाया गया।
पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान बैरीक नम्बर 09 के सामने धारा 302 भादस. मंे सजायाफता बन्दी ताराचन्द गमेती निवासी मलारिया कला, गोगुन्दा जिला उदयपुर के कब्जे से पाउडर के प्लास्टिक के डब्बे में रखा हआ मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया जिसपर उसके विरूद्व एनडीपीएस. एक्ट एवं कारागार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार बैरीक नम्बर 08 के अन्दर रोशनदान में छुपाये हुये 02 मोबाइल एवं एक सिम बरामद की गई जिस पर भी कारागार अधिनियम के तहत अज्ञात बन्दीयांे के विरूद्व प्रकरण दर्ज किये गया।
प्रशासन द्वारा अल सुबह जेल में किये गये औचक तलाशी अभियान से जेल मे बन्द बन्दीयों में हडकम्प मचा रहा एवं संदिग्ध गतिविधीयों में लिप्त बन्दीयांे मंे भय का माहोल बना हुआ है।
उदयपुर पुलिस व प्रशासन द्वारा इस प्रकार औचक तलाशी अभियान समय समय पर आगे भी किया जाता रहेगा।