स्वीमींग गोल्डन बाॅय युग के उदयपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

 स्वीमींग गोल्डन बाॅय युग के उदयपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

उडीसा भुवनेश्वर में हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर-सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमे उदयपुर के युग चेलानी द्वारा पांच स्वर्ण पदक लेकर इण्डीया चेम्पियन बना।

इस अवसर पर सेंट एन्थनी स्कुल के छात्र छात्राओं ने बैंड, परेड एवं सलामी के साथ मिठाईयां वितरित कर स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही उदयपुर जिले के खेल प्रेमियों, सेंट एन्थनी के प्राचार्य विलियम डिसूजा, खेलगांव तरणताल प्रशिक्षक महेश पालीवाल, राजस्थान स्वीमिंग ऐसोसियेशन के अध्यक्ष विनोद सनाढ्य, पूर्व पार्षद देवेन्द्र जावलीया, पार्षद छोगालाल भोई, वंडर सिमेंट से प्रशांत शर्मा, डाॅ अक्षय शुक्ला, मनोज सनाढ्य खेलगांव में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तरणताल के प्रशिक्षणार्थीयों, अभिभावको, जिला खेलकूल प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षकों द्वारा माला, उपरना एवं पाग पहनाकर एयरपोर्ट के स्वागत द्वारा पर स्वागत किया गया।

खेलगांव परिसर में तरणताल पर खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी सुनीता भण्डारी, सभी अभिभावको, प्रशिक्षणार्थीयों, प्रशिक्षको एवं कार्यालय कार्मिको द्वारा युग, युग के माता हेमा चेलानी पिता जितेन्द्र चेलानी एवं तरणताल प्रशिक्षक महेश पालीवाल का भी स्वागत अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर युग ने मिडिया को बताया कि वह जब वह बहुत छोटे के थे तब खेलगांव में तैराकी का सफर महेश पालीवाल सर के सानिध्य में प्रारम्भ किया था। आज जब वह 17 वर्ष का होकर राष्ट्रीय स्तर पर पांच स्वर्ण पदक प्राप्त करने के पश्चात् स्वागत के समय भावुक होकर सभी को धन्यवाद किया।

Related post