बुजुर्ग दम्पती के मकान के फर्जी दस्तावेज बना कब्जा करने करने वाला गिरफ्तार


गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक बुज़ुर्ग दमप्त्ती के मकान के फर्जी दस्तावेज़ बना उस पर कब्ज़ा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि प्रार्थीया श्रीमती जसप्रीत कौर पत्नी अरविन्द सिंह सोनी द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि उनके हिन्द विहार, मेलडी माता, गोवर्धन विलास जिला उदयपुर में स्थित एक मकान के रमेश पुरी नाम के व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करते हुए मकान पर कब्जा कर लिया है ।
जिसपर जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार डाॅ. प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व रजत बिश्नोई वृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में राव अजय सिंह थानाधिकारी, गोवर्धनविलास मय टीम द्वारा प्रकरण में अभियुक्त रमेशपुरी पिता नन्दपुरी गोस्वामी निवासी तारावट थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर हाल हिन्द विहार, मेलडी माता थाना गोवर्धन विलास जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
अभियुक्त रमेशपुरी के विरूद्ध पूर्व में धोखाधडी, हत्या का प्रयास, चोरी, अवैध शराब के कुल 08 प्रकरण दर्ज है।
टीम सदस्यः-
राव अजय सिंह थानाधिकारी, गोवर्धनविलास, देवेन्द्र पुरी स.उ.नि., हेड कांस्टेबल भगवती लाल, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, भगवती लाल, हेमंत कुमार, दिनेश सिंह