शिल्पग्राम में वाटर कलर कार्यशाला प्रारंभ
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से तीन दिवसीय वाटर कलर कार्यशाला की गुरूवार को शुरूआत हुई।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि कार्यशाला में 25 कलाकार भाग ले रहे है। कार्यशाला के विशेषज्ञ ख्यातनाम वाटर कलर आर्टिस्ट अनुराग मेहता है।
कार्यशाला के पहले दिन विशेषज्ञ अनुराग मेहता ने कलाकारों को वाटर कलर पेंटिंग की बारीकियों के बारे में बताया।
उन्होंने कलाकारों को लैंडस्केप ड्राईंग के बेसिक स्टेप्स टिप्स दिए, जिसमें लाईव ऑब्जेक्ट, इमेजनरी नेचुरल लेण्डस्केप, राजस्थानी कपल्स के फिगर्स, स्ट्रीट पेंटिंग आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर केन्द्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।