व्यवसायी पर फायरिंग करने के आरोप में दो गिरफ्तार

 व्यवसायी पर फायरिंग करने के आरोप में दो गिरफ्तार

सूरजपोल थाना पुलिस ने एक होटल व्यवसायी पर फायरिंग करने के आरोप में दो उच्चको को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी के पिता और होटल व्यवसायी के पिता बीच होटल के बाहर ऑटो रिक्शा खड़ा होने को लेकर कहासुनी हुई थी.

थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रार्थी विवेक सेन निवासी रावजी का हाटा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह स्कुटी से होटल राजश्री जा रहा था। तभी शीतला मार्ग, गुलाब बाग रोड पर PWD ऑफिस के पास एक मोटरसाईकिल पर दो लडके आये और एक ने पिस्टल से उसपर फायर कर दिया. जिससे विवेक के दाहिने पैर की जांघ पर गोली लगी।

घटना की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री भुवन भूषण यादवद्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी, सूरजपोल मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से उक्त घटना में शामिल में दोनो अभियुक्त फरहान अख्तर पिता निवासी छबिला भैरू मार्ग, मुखर्जी चैक, धानमण्डी व मोहम्मद शाबीर उर्फ शाहील निवासी खेरादीवाड़ा, चारभुजा मंदिर के पास, सूरजपोल को बाद पुछताछ बापर्दा गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की गई तथा देशी पिस्टल को बरामद करने हेतु अभियुक्तों को न्यायलय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया है। अभी तक के अनुसंधान में ज्ञात आया कि करीब डेढ माह पूर्व प्रार्थी के पिता व आरोपी फरहान के पिता के बीच होटल के बाहर टेम्पो खडा करने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिस पर अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया।

टीम सदस्यः- दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी, सुरजपोल, विरम सिंह उ.नि., रणजीत सिंह स.उ.नि., सुरेन्द्र सिंह स.उ.नि., सरदार सिंह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल ओमवीर सिहं, शरीफ खान, कांस्टेबल शक्ति सिंह, सुमेर सिंह, ओमप्रकाश, प्रमोद.

Related post