अवैध पिस्टल के साथ वांटेड अपराधी गिरफ्तार
सूरजपोल थाना पुलिस ने कई मामलो में वांटेड अपराधी को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से मोहम्मद अली उर्फ मोहसिन उर्फ खन्ना निवासी रजा नगर, सूरजपोल को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध पूर्व में शहर के विभिन्न थानों पर मारपीट, चोरी, डकैती की योजना एवं आम्र्स एक्ट के करीब एक दर्जन मामले दर्ज है। साथ ही थाना क्षेत्र में करीब 15 दिन पूर्व एक किराणा व्यवसायी से डरा धमका कर फिरोती मागने के सम्बन्ध में भी प्रकरण दर्ज है एवं सवीना क्षेत्र में भी लूट के मामले में वांटेड चल रहा था।
आरोपी ने मावली थाना क्षेत्र में इसी माह हुई फायरिंग की घटना में भी अपने दो साथियों के साथ शरीक होना स्वीकार किया है। मुलजिम से अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी, सूरजपोल, सरदार सिंह स.उ.नि., चन्द्रभान सिंह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल ओमवीर सिंह, शरीफ खान, कांस्टेबल सुमेर सिंह कानि.।(विशेष भूमिका), कयुम (विशेष भूमिका)