यातायात व्यवस्था, नाईट टूरिज्म को लेकर कलक्टर ने दिए दिशा निर्देश
उदयपुर 27 जून। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट बैठक कक्ष में शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर करने को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली।
कलक्टर ने यातायात व्यवस्था बेहतर करने हेतु विभिन्न स्थानों पर फ्लाई ओवर निर्माण, ब्लैक स्पॉट सर्वे एवं सुधार, विभिन्न स्थलों पर ट्रैफिक लाइट्स स्थापना एवं सुधार, शहर में विभिन्न स्थलों पर ऑटो स्टैण्ड स्थापित करने, वॉल सिटी के लिए निगम द्वारा प्रस्तावित ग्रीन मोबिलिटी जोन प्रोग्राम आदि पर चर्चा की।
इसके अलावा उन्होंने बड़ी तालाब की पाल का सौदर्यीकरण करने के लिए युआईटी को निर्देश दिए।
रात्रिकालीन पर्यटन को लेकर कार्ययोजना बनाएं -कलक्टर
कलक्टर ने उप वन संरक्षक (उत्तर) सुपांग शशि को कहा कि एक नक्शा उन्हें उपलब्ध कराएं जिसमें जिले के तीनों डीएफओ का क्षेत्र रेखांकित हो। बैठक में कलक्टर ने सीसारमा से एनएच 8 तक सड़क चौड़ाईकरण एवं नवीनीकरण कार्य का प्रस्ताव तैयार करने, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के कार्यों की अद्यतन स्थिति, गुलाब बाग की पार्किंग आदि को लेकर चर्चा की।
डब्ल्यूडी के एसई अशोक शर्मा ने शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने हेतु विभिन्न स्थानों पर मशीनीकृत पार्किंग शुरू करने का सुझाव दिया। कलक्टर ने रात्रिकालीन पर्यटन हेतु विस्तृत एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। बैठक में एसई पीडब्ल्यूडी अशोक शर्मा ने सुखाड़िया सर्किल स्थित चौपाटी को रात्रि 12 बजे तक संचालित करने का सुझाव दिया जिस पर कलक्टर ने सहमति व्यक्त की।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत, उप वन संरक्षक (उत्तर) सुपांग शशि, डीटीओ कल्पना शर्मा, एसई पीडब्ल्यूडी ग्रामीण अनिल गर्ग,एसई एनएचएआई मोहित अरोड़ा, यातायात प्रभारी देवेंद्र सिंह, एमसीयु एक्सईएन शशि बाला सिंह, युआईटी एसई अनित माथुर, युआईटी एक्सईएन निर्मल सेठिया, युआईटी एक्सईएन हितेश सुखवाल, एवीवीएनएल एक्सईएन पी एन त्रिवेदी, युआईटी तकनीकी सलाहकार बी एल कोठारी, एसएमओ डॉ अंकित जैन आदि उपस्थित रहे।