भुवाना में खेत पर बने कुएं से मिला महिला का शव
सुखेर थाना क्षेत्र के डागलियों की मगरी में एक कुएं से महिला का शव मिला. मृतका मानसिक रोगी बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 2 बजे सुखेर थाना पुलिस को सूचना मिली कि डागलियों की मंगरी भुवाना में एक खेत के अंदर बने बिना मुंडेर के करीब 75 फीट गहरे कुएं में चप्पल तेर रही है जिससे किसी के डूबने की सम्भावना है.
पुलिस ने नागरिक सुरक्षा विभाग को सूचना दी जिसपर विभाग के उप नियंत्रक नरेश बुनकर के निर्देशानुसार 13 जवानो का दल मौके पर रवाना हुआ और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद महिला का शव बाहर निकाला. मृतका की पहचान हरकू बाई पत्नी किशन लाल डांगी उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई मृतका पिछले 2 वर्ष से मानसिक रोगी बताई जा रही है.
सर्च ऑपरेशन में नागरिक सुरक्षा विभाग के रेस्क्युर नरेश चौधरी, मनोज जी सी वह मुकेश सेन की अहम भूमिका रही.