फतहसागर में मिला बुज़ुर्ग का शव
फतहसागर तलाब के देवाली छोर से तीसरी छतरी के यहाँ एक व्यक्ति का शव पानी में तैरता मिला जिसकी सूचना नागरिक सुरक्षा विभाग को दी गई जिन्होंने शव को निकाल पुलिस के सुपुर्द किया.
जानकारी के अनुसार एक एनसीसी जवान को पानी में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव तैरता दिखा जिसपर उसने नागरिक सुरक्षा विभाग को इसकी सूचना दी.
इंचार्ज जगदीश सिंह के नेतृत्व में तत्काल 10 जवानों के साथ रेस्क्यू टीम रवाना की गई टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल पुलिस थाना अंबा माता को सुपुर्द किया. शव की शिनाख्त अभय सिंह निवासी पालवास मावली के रूप में हुई जिनकी उम्र करीब 60 बताई जा रही है.
इस रेस्क्यू में गोताखोर नरेश चौधरी, घनश्याम माली, मुकेश सेन की विशेष भूमिका रही.