नदी के तेज़ बहाव में फंसे दो युवक को किया रेस्क्यू

 नदी के तेज़ बहाव में फंसे दो युवक को किया रेस्क्यू

उदयपुर के उबेश्वर रोड पर मोरवानिया पुलिया पर पानी के तेज़ बहाव में दो युवक फंस गए जिन्हें नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला.

मंगलवार सुबह से ही उदयपुर में तेज़ बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है, ऐसे में कई जगह पुलिया पर ससे पानी के ओवरफ्लो होने की सूचना भी मिल रही है.

दोपहर करीब 1 बजे नाई थाना पुलिस को सूचना मिली कि 2 युवक उबेश्वर जी मार्ग पर आर्मी कैंपस के पास पानी के तेज बहाव में पुलिया पार कर रहे थे, तभी उनकी बाइक बह गई पर दोनों युवक पुलिया पर बने पिलर को पकड़ करीब 1 घंटे तक अटके रहे।

इसकी सूचना पर नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर के उप नियंत्रक नरेश बुनकर के आदेश पर एवं इंचार्ज जगदीश सिंह के दिशा निर्देशन में तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. यहाँ तक कि टीम को मौके पर पहुंचने के लिए कई बाधाओं का सामना करना पड़ा. टीम को एक और पुलिया पार करनी पड़ी उस पर भी इसी तरीके से तेज बहाव था जहां पहुंचने के लिए रेस्क्यू वाहन और जवानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

मौके पर पहुंचे हाइड्रोलिक क्रेन की सहायता से दोनों युवको को एवं वाहन को बाहर निकाला।

टीम में फायर फाइटर पायलट कैलाश मेनारिया, रेस्क्यूअर विपुल चौधरी, नरेश चौधरी, प्रकाश राठौड़, रवि शर्मा, विष्णु राठौर, दीपक वडेरा, महिपाल पवार, मनीष सेन, मनोज, कपिल सालवी, भवानी शंकर आदि मौजूद रहे।

Related post