बुजुर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या करने का आरोपी 5 घंटे में गिरफ्तार

 बुजुर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या करने का आरोपी 5 घंटे में गिरफ्तार

उदयपुर. बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने के मामले में सायरा पुलिस ने कारवाई करते हुई 5 घंटे में आरोपी सहित 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने आप को शिव का अवतार मान शराब के नशे में महिला की हत्या कर दी.

सायरा थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत ने बताया कि थाने पर सूचना आई थी कि हमराई पाल गांव तरपाल में पगडंडी पर एक बुजुर्ग महिला मृत अवस्था में पडी हुई है।

घटना स्थल पर पहुँचने पर कालकी बाई (85) निवासी सायरा थाना क्षेत्र का शव मिला जिसे मोर्चरी में रखवाया। घटना के संबंध मे बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर प्रार्थी वरदाराम गमेती (मृतका का पुत्र) ने रिपोर्ट दी। 

रिपोर्ट में बताया कि मृतका अपने पीहर जारोली के लिए पैदल घर से निकली थी। शाम को सूचना मिली कि हमराई नाग की जगह पर कालकी बाई का शव पड़ा हुआ है । पुलिस ने बताया कि प्रार्थी की माँ के साथ प्रतापसिंह नाम ने एक बुज़ुर्ग व्यक्ति ने मारपीट की जिसका विडियो वायरल हुआ.

पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए प्रतापसिंह निवासी तरपाल को गिरफ्तार किया.

एसपी भुवन भूषण यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने नशे की हालत में महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी. एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी प्रताप सिंह को यह लगा कि वह शिव का अवतार है, किसी को भी मार कर पुनः जीवित कर देगा. इसी भ्रम में आकर उसने महिला की हत्या कर दी.

Related post