एसबीआई की एटीएम मशीन तोड़ने के आरोप में 3 गिरफ्तार

 एसबीआई की एटीएम मशीन तोड़ने के आरोप में 3 गिरफ्तार
  • कई अन्य वारदाते भी की
  • कोरोनाकाल में नौकरी गई तो शुरू की चोरी
  • यूट्यूब से सीखा एटीएम मशीन तोडना

उदयपुर जिले के सायरा थाना पुलिस ने क्षेत्र में एस बी आई बैंक का एटीएम तोड़ने की वारदात का 10 घंटो में खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकडे गए बदमाशो ने अन्य कई वारदाते करना भी स्वीकारा.

बैंक के मेनेजर संदीप कुमार द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 1 सितम्बर अल सुबह अज्ञात लोगो द्वारा बैंक से सटे एटीएम क तोड़ने की कोशिश की गई, हालाँकि बदमाश नकदी निकालने में नाकामयाब रहे पर एटीएम मशीन को नुकसान पहुँचाया, एटीएम मशीन के पीछे बने स्टोर में से कंप्यूटर उठा कर ले गए. चोरो ने बैंक के पास स्थित ज्वेलरी की दुकान के भी ताले तोड़ इमिटेशन ज्वेलरी चोरी की.

प्रकरण के शीघ्र खुलासे हेतु जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर (मुख्यालय) कुन्दन कंवरिया के निर्देशन में तथा भुपेन्द्रसिह वृत्ताधिकारी वृत गिर्वा जिला उदयपुर के निकटतम सुपरविजन में सायरा थानाधिकारी करनाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

पुलिस द्वारा ए.टी.एम. एंव आसपास स्थित सी.सी.टी.वी. फुटेज का गहनता से निरीक्षण किया गया। फुटेज में आये हुलिये के आधार पर टीमो द्वारा सायरा, गोगुन्दा, बेकरीया थाना क्षेत्रो में मुखबीरो से पता लगाकर अभियुक्तों की पहचान की गई उसके बाद अलग अलग स्थानो पर दबिश दे तीन लोगो को डीटेन किया, जिनसे अलग अलग पुछताछ की जाने पर उन्होने दोनो घटनाए करना स्वीकार किया है।

अभियुक्तो के नामः– 01.लालु पिता पुनाजी उम्र 22 साल जाति गमेती निवासी मोडी थाना गोगुन्दा। 02.ललीत पिता डंुगाजी उम्र 19 वर्ष जाति गमेती निवासी धोलीघाटी थाना गोगुन्दा । 03. प्रेमलाल पिता परथाजी गमेती निवासी मोडी फला सालुवाला थाना गोगुन्दा। अन्य अभियुक्तों की गिरफतारी के लिये गठित टीमे प्रयास कर रही है।

वारदात करने का तरीका:
सभी आरोपी गुजरात के अलग अलग शहरों में छोटा मोटा काम करते थे, पर कोरोना काल में सभी अपने गाँव आगये और जल्द पैसे कमाने के चक्कर में यूट्यूब से एटीएम तोड़ने की तकनीक सीखी. सभी आरोपियों ने 007 गोगुन्दा नाम से एक ग्रुप भी बनाया है.

आरोपियो ने कटर मशीन, आॅक्सीजन व गैस सलेण्डर प्रतापनगर ओर गोगुन्दा से खरीद से ख़रीदे. यह लोग बाईक पर शाम के समय एटीएम, ज्वेलरी दुकानो की तीन-चार दिन तक रेकी करते है और फिर रात्रि के समय दो-तीन बाईको पर आकर वारदात को अंजाम देते है ।

अन्य वारदातेः-
01.साईफन चैराहा बड़गांव के पास ए.टी.एम. में गैस कटर से तोड़फोड़ करना।
02.राजतिलक स्थली गोगुन्दा से बाईक चोरी करना।
03.देलवाड़ा जिला राजसमन्द मे गैस कटर से ए.टी.एम. मे तोड़फोड़ करना।
04.बेदला में 15 दिन पहले ज्वैलर की दुकान के ताले तोडना।

अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा स्वीकृत करवाया जाकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है । इनसे ओर वारदाते खुलने की संभावना है ।

टीम सदस्यः- करनाराम थानाधिकारी, हेड कांस्टेबल रमाशंकर, कांस्टेबल बाबुलाल ओमप्रकाश, विशाल, धर्मेन्द्र, हस्तिराम, विजेन्द्र, मदनलाल, अमित कुमार, नागेन्द्रसिंह, हेड कांस्टेबल गजराजसिंह सायबर सैल, कांस्टेबल लोकेश रायकवाल सायबर सैल

Related post