गोगुन्दा पुलिस ने चोरो से जब्त की 21 मोटरसाइकिलें, कबूली 40 से अधिक वारदाते  

 गोगुन्दा पुलिस ने चोरो से जब्त की 21 मोटरसाइकिलें, कबूली 40 से अधिक वारदाते  

ज़िले की गोगुन्दा थाना पुलिस ने एक शातिर चोर गैंग का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशो ने उदयपुर, राजसमंद, चितोडगढ, पाली, सिरोही, प्रतापगढ, बुन्दी, कोटा जिलों में 40 से अधिक चोरी की वारदाते की जिनमे वाहन , मन्दिरो मे चोरी, मकानों में चोरी आदि शामिल है.

पुलिस ने बदमाशो से एक पिस्टल मय 3 जिन्दा कारतुस व 21 चोरी की मोटर साईकिलें व 2 मोटर  साईकिल के ईन्जन, एक हैण्ड ग्राईन्डर मशीन और 1 ट्रेक्टर ट्रोली बरामद की है.

इस मामले में 2 अभियुक्त पहले गिरफ्तार किये जा चुके है, अब तक 05 आरोपी आरोपी गिरफतार हो चुके है.

एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि तीन अभियुक्त दिनेश गरासिया निवासी जाडा सीमला पुलिस थाना बेकरीया, सुरेश गरासिया निवासी खोखरीया नाल पुलिस थाना बेकरीया और सुरेश पिता रामाराम उम्र निवासी सालरिया पुलिस थाना बेकरीया जिला उदयपुर को गिरफतार किया है  ।

अभियुक्तगण  द्वारा  स्वीकार  की  गई  वारदातेंः- 

1. उदयपुर शहर में कविता के पास शराब के ठेके के पास से 3 वर्ष पूर्व एक काले रंग की सुजुकी जिक्सर मोटरसाईकिल चोरी की ।

2. सुमेरपुर से 2 साल पहले से एक काले रगं की हिरों स्प्लेन्डर बाईक चारे ी की ।

3. सिरोही में बारीघाट के पास से 1 साल पूर्व एक हिरों स्प्लेन्डर प्लस मोटरसाईकिल चोरी की ।

4. उदयपुर  में सुखेर/प्रतापनगर क्षेत्र से एक वर्ष पूर्व  रात के समय एक होण्डा ट्विस्टर सफेद रगं की माटेरसाईकिल चारेी की  ।

5. बुंदी में हिण्डोली थाना क्षेत्र में शतरगंज के पास बडा नया गांव में मंि दर में एक मंदिर में दान पात्र चोरी ।

6. हिम्मतनगर गुजरात से रात्रि के समय एक घर/ मंि दर में चोरी ।

7. उदयपुर में एक वर्ष पूर्व चेतक सर्कल के पास एक गली से एक हिरो स्पलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल चोरी की थी ।

8. जाडा सीमला से 8 माह पूर्व एक एक्सीडेंटल ट्रेलर से रात के समय डीजल टैंक से डीजल चोरी किया था ।

9. स्वरूपगंज से 1 वर्ष पुर्व एक मंि दर में चोरी की ।

 10. 19 सितम्बर 2023 को रावलिया खुर्द से एक ट्रैक्टर नीले रगं  का व ट्रोली रात के समय चोरी किया था उक्त ट्रैक्टर व ट्रोली रावलाराम जाट निवासी खोखसर थाना गीडा जिला बालोतरा व नारायणराम निवासी चाबा पुलिस थाना शेरगढ जिला जोधपुर को बेचा ।

11. 24 सितम्बर 2023 को सायरा थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर रात्रि के समय चोरी किया था उक्त ट्रैक्टर  को भी रावलाराम जाट निवासी खोखसर थाना गीडा जिला बालोतरा व नारायणराम निवासी चाबा पुलिस थाना शेरगढ जिला जोधपुर को बेचा ।

 12.गोगुन्दा से एक मोटर साइकिल हिरो स्पलेण्डर प्लस काले रगं चोरी की।

13. सिरोही के सरकारी हाॅस्पीटल से 2 महिने पहले एक एपाची मोटरसाईकिल जिसका रंग गंे्र है को चारी की ।

14. चितोडगढ के मगलवाड से 8 माह पहले एक मोटरसाईकिल हिरो एचएफ डिलेक्स चोरी की ।

15. इसवाल के राडिया से एक मोटर साईकिल हिरो स्पेण्डर प्लस चोरी की ।

16. सुमेरपुर जिला पाली से 4 माह पहले एक मोटर साईकिल हिरो स्पलेण्डर चोरी की ।

17. उदयपुर से 1 साल पहले एक मोटर साईकिल हिरो स्पलेण्डर प्लस चोरी की ।

18. खमनौर जिला राजसमंद से 4 माह पहले एक मोटर साईकिल हिरो स्पलेण्डर प्लस चोरी की ।

19. सिरोही से एक मोटर साईकिल हिरो स्पलेण्डर प्लस 5 माह पहले चोरी की ।

20. सिरोही से एक मोटर साईकिल हिरो होण्डा एचएफ डीलेक्स लाल रगं पहले चोरी की ।

21. सायरा से एक मोटर साईकिल हिरो स्पलेण्डर प्लस 2 माह पहले चोरी की ।

22. सिरोही से एक मोटर साईकिल हिरो स्पलेण्डर प्लस 6 माह पहले चोरी की ।

23. उदयपुर से एक मोटर साईकिल हिरो होण्डा सीडी 100 लाल रंग 2 साल पहले चोरी की ।

24. सिरोही से एक मोटर साईकिल हिरो की सुपर स्पलेण्डर 1 साल पहले चोरी की ।

25. सुमेरपुर पाली से एक मोटर साईकिल हिरो होण्डा स्पलेण्डर एनएक्सजी 11 माह पहले चोरी की ।

26. सिरोही से एक मोटर साईकिल टीवीएस स्टार सीटी110 एक साल पहले चोरी की ।

27. धरीयावाद जिला प्रतापगढ से एक जीप 1 साल पहले चोरी की ।

28. सुमेरपुर जिला पाली से 6 महिने पहले एक जीप चोरी की ।

29. सवरूपगंज सिरोही से 1 साल पहले एक टे्रक्टर व ट्रोली चोरी की ।

30. पुलिस  थाना  बेकरीया  सर्कल  के  खोखरीया  नाल  मे  02  माह  पहले  खडे  ट्रक  से डीजल, मोबाईल आदि चोरी किया ।

31. पुलिस थाना बेकरीया सर्कल के घाटा नाडी सुरग के नीचे 4 माह पहले खराब पडे ट्रक से मोबाईल, टेप, पैसे चोरी किये ।

32. देबारी के पास एक मन्दिर से चांदी के छतर चोरी किये 02 महिने पहले ।

33. पिण्डवाडा से जोधपुर रोड की तरफ 1 माह  पहले  एक  मन्दिर  से  चांदी  के  छतर चोरी किये ।

 34. भोपालपुरा उदयपुर से एक हिरो स्पलेण्डर मोटर साईकिल चोरी की । 35. सिरोही के पास एक मन्दिर मे 9 महिने पहले चोरी की ।

36. सुमेरपुर के पास एक मन्दिर मे 7 माह पहले चोरी की ।

37. चितोडगढ मे एक मन्दिर मे 10 माह पहले चोरी की ।

38. उदयपुर सरकारी हाॅस्पीटल से एक मोटर साईकिल चोरी की ।

39. उदयपुर मे फतहसागर झील से एक मोटर साईकिल चोरी की ।

40. बेकरीया  हाईवे  पर  उखलियात  नाल  मे  एक  खराब  पडे  ट्रक  से  डीजल  व  तरपाल चोरी किया ।

41. बेकरीया हाईवे खोखरिया नाल के पास एक ट्रक पर पत्थर पैकर उसको रूखवाकर उससे 3 हजार रूपये की लुट की थी ।

तरीका वारदातः-  सभी अभियुक्त द्वारा मौज-मस्ती व महंगी जीवनशैली के लिए रात के समय मे  अलग-अलग जगह घूमते रहते थे व मौका पाकर मोटरसाईकल, ट्रेक्टर, जीप आदि वाहन चोरी व मन्दिरो मे चोरी करते थे। व हाईवे पर रात्रि के समय गुजरने वाले वाहनो पर पत्थर फेंक लूट व होटल ढाबो पर रूके हुवे ट्रको के तरपाल काटकर सामान चुराना व उनके डीजल टेंक से डीजल चोरी करते।

पुलिस  टीमः-

1.  शैतानसिह पु.नि. थानाधिकारी गोगुन्दा, हेड कांस्टेबल पवनसि, कांस्टेबल नरेन्द्र जाखड, शिवराज, दिनेश, दिपेन्द्र, परमार सेनी, लोकेश रायकवाल साईबर सैल

Related post