सायरा गाँव के उप प्रधान भारत सिंह बारहट की सड़क हादसे में मौत
उदयपुर ज़िले के सायरा गाँव के उप प्रधान भारत सिंह बारहट की सड़क हादसे में मौत होगई. घटना शुक्रवार देर रात को उदयपुर गोगुन्दा हाईवे पर हुई जब बारहट की कार को सामने से आते हुए टैंकर ने टक्कर मार दी.
कठार बरवाड़ा निवासी भारत सिंह उदयपुर नगर निगम के पूर्व आयुक्त हिम्मत सिंह बारहट के भतीजे है.
जानकारी के अनुसार दुर्घटना इतनी भीषण थी कि भारत सिंह की कार आगे से पूरी तरह श्रतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद उन्हें गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल पहुँचाया गया परन्तु ईलाज के दरों उन्होंने दम तोड़ दिया.
इनपुट – arlivenews