लवीना का जिमनास्टिक नेशनल प्रतियोगिता में चयन
सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल की कक्षा सातवीं की छात्रा लवीना कवर गहलोत का चयन अण्डर -14 जिमनास्टिक छात्रा वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ । लवीना को राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर नेशनल केम्प के लिए चुना गया था, जो 6 व 7 दिसम्बर को डिडवाणा में आयोजित हुआ जिसमे लवीना ने छात्रा वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राजस्थान टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की ।
लवीना 16 से 24 दिसम्बर तक दिल्ली में होने वाली आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेगी।
सीपीएस व राॅकवुड्स की चेयरपर्सन – अलका शर्मा, निदेशक प्रशासन- अनिल शर्मा व निदेशक- दीपक शर्मा व सी.पी.एस के संयुक्त निदेशक – विक्रमजीत सिंहजी शेखावत, प्रशासक- सुनील बाबेल, प्राचार्या – पूनम राठौड़ व प्रधानाध्यापिका कृष्णा शक्तावत आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी।