द रेडियंट एकडेमी के विद्यार्थियों का ने किया औद्योगिक भ्रमण
द रेडियंट एकडेमी कॉमर्स डिवीजन की ओर से विद्यार्थियों को शैक्षिक उद्देश्यों के लिए औद्योगिक दौरे पर ले जाया गया। इस कार्यक्रम के तहत, रेडियंट के 100 विद्यार्थियांे को मिराज पाइप लाइन प्राइवेट लिमिटेड में विजिट करवाया गया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियांे उत्पादन प्रबन्धन, पैकेजिंग, लेबलिंग आदि कार्यों को समझाया गया।
विद्यार्थियों को इस दौरे के दौरान लागत प्रणाली एवं मार्केटिंग प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान रेडियंट एकडेमी के अध्यापक गगनदीप कुमावत, हिमांशु श्रीमाली, श्रैया दवे एवं प्रियंका शर्मा ने विद्यार्थियों को औद्योगिक शिक्षा से अवगत करवाया एवं विद्यार्थियों को लागत एवं मार्केटिग प्रणाली को समझाया।
एम. डी. एस. स्कूल के निर्देशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने इस सफल ओद्योगिक दौरे की सराहना करते हुए बताया की इससे विद्यार्थियों को औद्योगिक कार्य प्रणाली को समझने में सहायता मिलेंगी।