जेईई मेन मे रेडिएंट उदयपुर के अक्षत शुक्ला की सर्वश्रेष्ठ एआईआर 159

 जेईई मेन मे रेडिएंट उदयपुर के अक्षत शुक्ला की सर्वश्रेष्ठ एआईआर 159

द रेडिएंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने हाल ही में घोषित जेईई मेन अप्रेल 2024 के परिणामों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। जेईई मेन में 1000 आल इण्डिया रेंक में से 5 विद्यार्थी रेडिएंट एकेडमी से है व संस्थान से 173 विद्यार्थी जेईई एडवान्स के लिए चयनित हुए जो कि उदयपुर संभाग से सर्वाधिक परिणाम देने वाला एकमात्र संस्थान है।

रेडिएंट के विद्यार्थी अक्षत शुक्ला (एमडीएस स्कूल) ने आल इण्डिया रेंक 159, शाॅनिक जैन (एमडीएस स्कूल) ने 239, आदित्य चैहान (एमडीएस स्कूल) ने 476, सुलक्ष बडाला (एमडीएस स्कूल) ने 580, सौमिल पितलिया (एमडीएस स्कूल) ने 641, ने आल इण्डिया रेंक प्राप्त की। उदयपुर गल्र्स टाॅपर एजंल सिंघवी ने आल इण्डिया रेंक 2605 प्राप्त की है।

अन्य चयनित विद्यार्थियों में नासेह आमीन (एमडीएस स्कूल) ने 1175, निक्शय जैन (एमडीएस स्कूल) ने 2439, अर्चित गोयल (एमडीएस स्कूल) 2573, लक्ष्य जैन (एमडीएस स्कूल) 2806, तनिष्क पोरवाल (एमडीएस स्कूल) 3058, अवि मेहता (एमडीएस स्कूल)  3135, धैर्य जोशी (एमडीएस स्कूल) ने 3426, रोहन वया (एमडीएस स्कूल) 3431, ग्रंथ कोठारी (एमडीएस स्कूल) 3463, जयंत मालवीय (एमडीएस स्कूल) 3707, शौय बाबेल (सीडलिंग स्कूल) 4903, कृष्णदेव सिंह (एमडीएस स्कूल) 5265, लक्ष्य धाकड़ (एमडीएस स्कूल) 5564 एआईआर प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

संस्थान के निदेशक व अकेडमिक हेड कमल पटसरिया ने बताया कि जेईई मेन 2024 मे रेडिएंट के विद्यार्थियों ने उदयपुर संभाग से सबसे बेहतरीन परणिाम दिया है।

संस्था के विद्यार्थी अक्षत शुक्ला, शाॅनिक जैन व आदित्य चैहान ने उदयपुर से केमेस्ट्री  मे 100 परसेन्टाइल व सोमिल पितलिया, निक्शय जैन व लक्ष्य धाकड ने उदयपुर से फिजिक्स में सर्वाधिक 100 परसेन्टाइल अंक प्राप्त किये।

संस्था से 700 एआईआर मे 5 विद्यार्थी, 5000 एआईआर मे 17 विद्यार्थी, 10,000 एआईआर मे 27 विद्यार्थी, 15,000 एआईआर मे 36 विद्यार्थी चयनित हुए है, जो कि समस्त उदयपुर संभाग में सर्वश्रेष्ठ है। संस्थान से कुल 173 विद्यार्थियों ने जेईई एडवान्स मे चयनित होकर संस्था का नाम उदयपुर संभाग को गौरवान्वित किया है। संस्था से जेईई एडवान्स मे 50 प्रतिशत विद्यार्थी चयनित हुए है जो बहुत ही शानदार परिणाम है।

सभी चयनित विद्यार्थियों को एम.डी.एस स्कूल के निदेशक डाॅ. शैलन्द्र सोमानी व संस्थान के निदेशक नितिन सोहाने, जम्बू जैन एवं शुभम गालव व फेकल्टी टीम मे से दिलीप जैन, अंकित कुमार, युगांशु जैन, अतुल भारद्वाज, एच.एस बिन्द्रा व नंदलाल सेपट ने इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी एवं उनको जेईई एडवांस के लिए एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएंे भी दी।

रेडिएंट एकेडमी में 12 वीं पास विद्याथियों के लिये जेईई 2025 की तैयारी के लिये नये बैच 1 मई से प्रारम्भ होगंे।

Related post