ऋषभदेव में रेडिएंट स्टार परीक्षा का सम्मान समारोह सम्पन्न

 ऋषभदेव में रेडिएंट स्टार परीक्षा का सम्मान समारोह सम्पन्न

ऋषभदेव में द रेडिएंट स्टार एकेडमी की परीक्षा ’’स्टार’’ का सम्मान समारोह आयोेजित किया गया। यह समारोह ऋषभदेव में सामुदायिक भवन में रखा गया। इस सम्मान समारोह में ऋषभदेव के 90 विधार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष मीना (चेयरमेन नगरपालिका) व अतिथि मे सुनील रावल, प्रकाश त्रिवेदी उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह में प्रथम रैंक आने वाले छात्र को 63 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व स्मार्ट वाॅच दी गयी, दूसरे रैंक आने वाले छात्र को 63 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व हेडफोन दिये गये, ततृीय रैंक आने वाले छात्र को 63 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व रेडिएंट एजुकेशन किट दिये गयें, चतुर्थ रैंक आने वाले छात्र को 52500 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व बैग दी गयी, पाचवीं रैंक आने वाले छात्र को 52500 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व वाटर बोतल दी गयी, छठीं से 10 वी रैंक तक आने वाले छात्र को 42000 हजार रूपये की छात्रवृत्ति व ट्राफी एवं प्रमाण पत्र दियें गये।

परीक्षा में कक्षा 9 से 12 तक के प्रथम 20 रैंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर रेडिएंट के निदेशक जम्बू जैन, नितिन सोहाने, शुभम गालव एवं काॅमर्स डिविजन से मिलन सर द्वारा करियर काउंसलिंग सेमिनार भी लिया गया जिसमें विधार्थियों को साइंस व काॅमर्स विषय की समस्त प्रतियोगी परिक्षाओं जैसे जेईई, नीट, सीए, सीएस आदि के बारे में जानकारी दी व इन परिक्षाओं में सफल होने के टिप्स बताये।

एम.डी.एस के निदेशक शैलेन्द्र सोमानी ने विधार्थियों केे उज्जवल भविष्य की शुभकाएनाएँ दी। अभिभावको ने भी रेडिएंट का धन्यवाद दिया । मंच का संचालन अंकित पाराशर ने किया।

Related post