आर्यभट्ट गणित चैलेंज: रेडिएंट के विद्यार्थी टाॅप – 100 में चयनित

 आर्यभट्ट गणित चैलेंज: रेडिएंट के विद्यार्थी टाॅप – 100 में चयनित

सीबीएसई द्वारा आयोजित आर्यभट्ट गणित चैलेंज के द्वितीय चरण में रेडिएंट के दो छात्र अजमेर रीजन के टाॅप -100 में चयनित हुए है। चयनित छात्रों में कुशाग्र डागलिया एंव हर्षित छीपर कक्षा – 10 वीं में अध्ययनरत है।

निदेशक शुभम गालव नें बताया कि दानों ही विद्यार्थी कक्षा 9वीं से ओलम्पियाड डिवीजन (6 से 10) में आगामी जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे है एवं काफी प्रतिभाशाली हैं।

निदेशक कमल पटसारिया ने बताया कि इस परीक्षा में 5,50,000 बच्चों ने प्रथम चरण में भाग लिया जिसमें से 5050 स्कूल थे तथा द्वितीय चरण में 8,950 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा दी जहाँ से टाॅप – 100 बच्चे चयनित हुए है। यह परीक्षा गणित विषय में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के द्वारा दी जाती है। निदेशकों जम्बू जैन एवं नितिन सोहाने ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। 

Related post