जिंक द्वारा साकरोदा में मल्टी स्पेशलिटी सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सामुदायिक स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास के तहत् हिंदुस्तान जिंक द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, उदयपुर के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साकरोदा में सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में आसपास के गांवों के 242 से अधिक लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आवश्यक चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।
स्वास्थ्य शिविर में शहर के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएँ प्रदान कीं। टीम में सर्जन डॉ. सुरेंद्र समर, चिकित्सक डॉ. रणवीर मेहता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कमला कंवरानी, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष पंड्या , डॉ. अनुराग तलेसरा हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उमा मेहता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण समर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमारी सामर, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. भानु वर्मा, एवं चिकित्सक डॉ. एस.एस. मेहता के साथ आईआरसी उदयपुर से डॉ. गजेंद्र भंसाली की मेडिकल टीम ने सेवाएं प्रदान कीं।
आईआरसी उदयपुर के चेयरपर्सन डॉ. गजेंद्र भंसाली के नेतृत्व में डॉ. राजश्री गांधी, प्रेमलता मेहता, कृष्णा भंडारी, चंद्रकला आर्य, डॉ. महेंद्र सिंह, दलपत जैन, मुरली सोनी, एवं आजाद बोरदियाने आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर जिंक स्मेल्टर देबारी, एसबीयू निदेशक मानस त्यागी, सीएसओ रविराज पुलभटला और जेडएसडी कर्मचारी संघ के महासचिव प्रकाश श्रीमाल एवं सीएमओ डॉ. सुमीत सिरोया के साथ हिंदुस्तान जिंक के गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति थे।