अनुष्का विधि महाविद्यालय में विस्तार व्याख्यान का आयोजन

 अनुष्का विधि महाविद्यालय में विस्तार व्याख्यान का आयोजन

डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के निदेशक डॉ. एस.एस. सुराणा ने बताया की महाविद्यालय में दिनांक 02 दिसम्बर 2022 को ‘बीमा क्षेत्र के विशेष संदर्भ में जनपयोगी सेवा’ विषय पर विस्तार व्याख्यान माला का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्या वक्ता स्थाई लोक अदालत, सीकर के अध्यक्ष अशोक कुमार व्यास थे.

कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. क्षेत्रपाल सिंह चौहान ने विधार्थियों को मुख्या वक्ता श्री अशोक कुमार व्यास के जीवन परिचय से रूबरू कराया ओर विधार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया.

संस्थान की अध्यक्षा कमला सुराणा ने मुख्य वक्ता अशोक व्यास को उपरना ओढा कर एवम स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया. अशोक कुमार व्यास ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जन उपयोगी सेवाओ, विशेषकर बीमा सम्बन्धित मामलो में स्थाई लोक अदालत शीघ्र, सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने का महत्वपूर्ण साधन है.

पीड़ित व्यक्ति बिना किसी अधिवक्ता की सहायता के सिर्फ एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से स्थाई लोक अदालत के जरिये न्याय प्राप्त कर सकता है. साथ ही उनके द्वारा स्थाई लोक अदालतों द्वारा निर्णित विभिन्न मामलों पर विधार्थियों के साथ चर्चा की.

उन्होंने बताया कि एक करोड़ रूपये तक के मामलों को सुनने की अधिकारिता स्थाई लोक अदालत को प्राप्त है. परिसीमा अधिनियम 1963, साक्ष्य अधिनियम 1872 तथा सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 के प्रावधान स्थाई लोक अदालत पर लागु नहीं होते है| साथ ही स्थाई लोक अदालत के द्वारा दिये गए निर्णयों की अपील भी नहीं होती है.

स्थाई लोक अदालत के द्वारा निर्णित मामलों से व्यथित पक्षकार अनुच्छेद 226 में उच्च न्यायलय में जा सकता है. स्थाई लोक अदालत में संस्थित किये जाने वाले मामलो का त्वरित निपटारा किया जाता है. कई मामलों में एक वर्ष से भी कम अवधि में मामलों में निर्णय स्थाई लोक अदालत के द्वारा प्रदान किया जाता है जिससे पीड़ित को सस्ता एवम त्वरित न्याय प्राप्त होता है.

व्याख्यान के उपरान्त विधार्थियों द्वारा श्री अशोक कुमार व्यास के समक्ष बीमा विधि एवम जन उपयोगी सेवाओं का आम जनता किस प्रकार लाभ ले सकती है पर विभिन्न प्रश्न पूछे गये. कार्यक्रम के अंत में सहायक आचार्य डॉ. मोहम्मद हारून छीपा ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ. रंजना सुराणा, मंजू कुमावत, डॉ. राजेंद्र मीणा उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सहायक आचार्य नवनीत सोलंकी ने किया.

Related post