डॉ. अनुष्का विधि कॉलेज के छात्रों ने लोक अदालत की कार्यवाहियों का किया अवलोकन

 डॉ. अनुष्का विधि कॉलेज के छात्रों ने लोक अदालत की कार्यवाहियों का किया अवलोकन

उदयपुर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला एवम् सेशन न्यायालय उदयपुर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। डॉ अनुष्का विधि महाविद्यालय के निदेशक डॉ. एस.एस. सुराणा ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओ के दल ने महाविद्यालय की सहायक आचार्या मंजू कुमावत के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्यवाही में भाग लिया।

लोक अदालत की कार्यवाहियों के अवलोकन के दौरान विधि विधार्थियों को न्यायाधीश, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गोपाल बिजोरीवाल, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय क्र. सं. 1 मनीष अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्र. सं. 3 डॉ. पियूष जेलिया, न्यायाधीश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स क्र. सं. 2 अंजलि सिंह ने लोक अदालत की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया।

तथा विधार्थियों को लोक अदालत के जरिये पक्षकारो के मामलो का आपसी राजीनामे से निस्तारण करने की प्रक्रिया व लोक अदालत के महत्त्व के बारे में बताया गया। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा ने विधार्थियों को प्री लिटिगेशन की कार्यवाहियों के सम्बन्ध में बताया।

विधार्थियों द्वारा पूछे गए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 एवं लोक अदालत से सम्बंधित सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। उन्होंने विधि विधार्थियों को वैकल्पिक विवाद निपटान प्रणाली (अल्टरनेट डिस्प्यूट रेसोलुशन) का उपयोग कर एवं पीड़ित पक्षकारो को इसकी उपयोगिता की जानकारी प्रदान कर त्वरित न्याय प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित करने की अपील की।

इस दौरान लोक अदालत में निजी एवम सरकारी कार्यालयों के प्रतिनिधि अपने कार्यालयों की ओर से राजीनामे के लिए उपस्थित थे। महाविद्यालय की ओर से लोक अदालत में एलएल.बी. प्रथम वर्ष के विधार्थी वर्षा डांगी, कपिला कुंवर, पूजा वैष्णव, मयूरी लोहार, मुस्कान दामा, सूरज मीणा, महेंद्र सिंह राव, योगेश जोशी एवं भंवरी उपस्थित थे।

Related post