डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय की छात्रा प्रज्ञा सिंह सिसोदिया वरीयता सूची में द्वितीय स्थान पर

 डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय की छात्रा प्रज्ञा सिंह सिसोदिया वरीयता सूची में द्वितीय स्थान पर

डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय उदयपुर के निदेशक डॉ एस. एस. सुराणा ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा घोषित एलएल.एम. द्वितीय वर्ष सत्र 2021-22 के परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय की छात्रा प्रज्ञा सिंह सिसोदिया ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी राज्य स्तरीय अस्थाई वरीयता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर न सिर्फ उदयपुर बल्कि सम्पूर्ण मेवाड़ का नाम रोशन किया है.

प्रज्ञा सिंह सिसोदिया ने 68.70% अंक हासिल कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इससे पूर्व जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा आयोजित बी.ए.एलएल.बी. की परीक्षा में भी सुश्री सिसोदिया ने विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था.

डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. क्षेत्रपाल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी राज्य स्तरीय अस्थाई वरीयता सूची में प्रथम दस स्थान पर बेटियों ने बाज़ी मारी है. महाविद्यालय का एलएल.एम. प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम 90% एवं एलएल.एम. द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 88% रहा. संस्थान की अध्यक्षा कमला सुराणा ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए महाविद्यालय संकाय सदस्यों एवं सभी उतीर्ण विधार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Related post