डॉ अनुष्का लॉ कॉलेज उदयपुर को एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023
जयपुर में होटल हिल्टन में आयोजित “एजुकेशन कॉन्क्लेव 2023” में डॉ अनुष्का लॉ कॉलेज उदयपुर को वर्ष 2022-23 में किये गए अपने विभिन्न सामाजिक कार्यों एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान के लिए “एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023” से सम्मानित किया गया।
इस अवॉर्ड को समारोह के विशिष्ठ अतिथि राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री बी डी कल्ला ने संस्थान के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा को प्रदान किया एवं संस्थान द्वारा विधि क्षेत्र में जो विभिन्न कार्य किये जा रहें है उसको सराहा।
संस्थान के सचिव राजीव सुराणा ने बताया कि डॉ अनुष्का लॉ कॉलेज पिछले दो दशक से उदयपुर में अपनी निरंतर सेवायें देते हुए आ रहा है, जहाँ से पढ़कर कई विद्यार्थीयों ने युनिवर्सिटी टॉप करने के साथ-साथ भामाशाह पुरुस्कार भी जीता हैं, हजारों ऐसे विद्यार्थी हैं जो आज जज, एडवोकेट एवं विधिक सलाहकार इत्यादि पदों पर हैं एवं देश की सेवा कर रहें है, उन्हीं के फलस्वरूप आज संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम फहराया हैं एवं इस सम्मान को अर्जित किया हैं।