तलवार से हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
शहर की अम्बामाता थाना पुलिस ने तलवार से हमला कर धमकी देने के मामले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया, वारदात में शामिल शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है.
थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि थाने में प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि 28 जून की रात्री कुछ युवको ने घर के बाहर रखी नई कार पर तलवारों से तोड़फोड़ की एवं जान से मारने की धमकियां दी.
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आसूचना के आधार पर प्रकरण में लिप्त एक अज्ञात अभियुक्त का पता लगाया जिसकी पहचान निखिल पिता जगदीष निवासी चांदपोल गेट के पास, घण्टाघर हुई, अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। घटना में शामिल शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है।
टीम सदस्यः- रविन्द्र चारण थानाधिकारी, अम्बामाता, रामनाथ, स.उ.नि., हेड कांस्टेबल सुनील विषनोई, कांस्टेबल श्रवण कुमार, आलोक, कपिल