गोगुन्दा- पिण्डवाडा हाईवे पर चलते ट्रेलर में लगी आग
उदयपुर /गोगुन्दा- पिण्डवाडा हाईवे पर मालवा का चौरा गाँव के समीप एक चलते ट्रेलर में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि कोई जनहानी नहीं हुई पर दुर्घटना के बाद हाईवे पर लम्बा जाम लग गया. ग्रामीण एवं हाईवे पैट्रॉल टीम आग भुझाने का प्रयास कर रहे है.
जानकारी के अनुसार सीमेंट भरा हुआ ट्रेलर गोगुन्दा- पिण्डवाडा के बाईपास से गुजर रहा था तभी अचानक अज्ञात कारणों से ट्रेलर के पिछले हिस्से में आग लग गई, ड्राईवर और खलासी ने समय रहते ट्रेलर में से कूद कर अपनी जान बचाई.
बेकरिया पुलिस एवं हाईवे पट्रोल टीम मौके पर पहुँची है. दुर्घटना के बाद जाम लगने से क्षेत्र में भारी भीड़ एकत्रित हो गई है.