नेशनल स्टील मार्ट ने शुरू किया माली कॉलोनी में अपना दूसरा शोरूम
उदयपुर की जानी मानी नेशनल स्टील मार्ट (NSM) के दूसरे शोरूम का उद्घाटन मेवाड़ राजघराने के श्री लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा हाल ही में किया गया.
शहर के हिरण मगरी स्थित माली कॉलोनी में शुरू हुआ NSM-2 मल्टी ब्रांड क्राकरी एवं होम यूटिलिटी स्टोर है जहाँ घेरुलू एवं व्यवसायिक इस्तेमाल के सभी प्रकार की क्राकरी, कटलरी, एवं स्टील, पीतल, आयरन से बने बर्तनों के मुख्य ब्रांड वाजिब दामो पर उपलब्ध रहेंगे.
नेशनल स्टील मार्ट के संस्थापक मोहम्मद युसूफ मंसूरी ने बताया कि यह स्टोर हमारे आर के सर्कल स्थित नेशनल स्टील मार्ट के फैक्ट्री आउटलेट से भी बड़ा है. हम विगत कई दशको से शहरवासियो को बेस्ट क्वालिटी, किफायती दाम और बेहतर कस्टमर सर्विस के साथ सेवा दे रहे है. हमारे ग्राहकों का ही विश्वास और भरोसा है कि हमने व्यवसाय को आगे बढा शहर में दो बड़े स्टोर स्थापित किये.
उन्होंने बताया कि नेशनल स्टील मार्ट कई ब्रांड्स का ऑथोराइजड डिस्ट्रीब्यूटर एवं सप्लायर है जैसे विनोद, हेवेल, प्रेस्टीज, नयासा, बोरोसिल, फिलिप्स, आइएफबी, पनासोनिक आदि.
मंसूरी ने बताया कि हमारे दोनों ही शो रूम मल्टी ब्रैंड शोरूम हैं, यहाँ टॉप ब्रांड्स के होटल वेयर, क्रॉकरी, इलेक्ट्रिकल्स, यूटेंसिल्स, कीचन एप्लायंस आदि उत्पाद उपलब्ध हैं। माली कॉलोनी स्थित नए शोरूम की ओपनिंग के चलते अभी प्रोडक्ट्स पर अच्छा डिस्काउंट भी मिल रहा है.
पुराने शहर से एक छोटी सी दुकान के रुप में शुरू हुआ नेशनल स्टील मार्ट अब शहर ही के नहीं बल्कि राजस्थान में भी अपनी अलग पहचान बनाये हुए है. यहाँ एक दो या सौ नहीं, बल्कि हजारो प्रोडक्ट हर तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.