वीज़ा के लिए नहीं काटना पड़ेगा चक्कर! घर बैठे मिल सकती है इन 19 देशो की वीज़ा

 वीज़ा के लिए नहीं काटना पड़ेगा चक्कर! घर बैठे मिल सकती है इन 19 देशो की वीज़ा

जायज़ सी बात है की यदि आप विदेश जा रहे है तो उस देश की वीज़ा चाहिए जहाँ आप जा रहे है, और वीजा अक्सर दूतावास जा कर या एक लम्बी प्रक्रिया से गुजर कर ही मिलती है. कई देशो ने ई-वीज़ा की सेवा शुरू की है तो कुछ देशो ने इसे और आसान करते हुए वीज़ा-एट-कम्फर्ट-ऑफ़-योर-होम यानी वीजा आपके घर पर जैसे विकल्प भी दे दिए है.

उदयपुर के शोभागपुरा में हाल ही में शुरू हुआ यात्रा वाइज़ (Yatra Wise) एक ऐसी ही आसान और सुलभ सेवा यात्रियों को मुहैया करवा रहा है जहाँ आप 19 देशो की वीज़ा और बायो मेट्रिक सेवा घर बैठे ले सकते है, इससे आपका दूतावासों के चक्कर, बड़े शहरों में जा कर रुकना, आदि का खर्चा और समय की बर्बादी से बच सकते है.

यात्रा वाइज़ के जोगेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि वीज़ा, बायो मेट्रिक के साथ साथ उनकी संस्था और भी तरह की सेवाएं प्रदान करती है जैसे, पासपोर्ट असिस्टेंस, ट्रेवल इंश्योरेंस, ई वीसा असिस्टेंस और सभी देशो की वीज़ा अस्सिस्टेंस आदि.

जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्की कंपनी फिलहाल करीब 19 देशो की वीज़ा घर बैठे प्रदान करवा रही है जिसमे ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्तोंनिया, फ़िनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, आइसलैंड, इटली, लातविया, लिथुआनिया, लक्सेम्बर्ग, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्विट्ज़रलैंड और यूनाइटेड किंगडम की वीज़ा शामिल है. इस सेवा के लिए उनकी कंपनी अधिकृत है और भरोसेमंद है.

जोगेन्द्र बताते है कि ज़्यादातर लोगो को आज भी इस सेवा के बारे में नहीं पता, वे वीज़ा के लिए दूतावास जाते है जबकि यह काम बहुत आसानी से घर बैठे हो सकता है. शोभागपुरा में रॉयल राजविलास के पीछे बम्बोरी हाउस में स्थित यात्रावाईज़ की ज्यादा जानकारी उनकी वेबसाइट https://yatrawise.com/ पर उपलब्ध है.

Related post