नरेगा योजना में कल से होगा 3 लाख 20 हजार पौधारोपण

 नरेगा योजना में कल से होगा 3 लाख 20 हजार पौधारोपण

उदयपुर. मानसून-2023 में जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पौधारोपण कार्य दो चरण 28 जुलाई व 15 अगस्त को किया जाएगा.

जिला परिषद के सीईओ व मनरेगा की अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सलोनी खेमका ने बताया कि चारागाह विकास, सड़क, नहर, नदी किनारे, राजकीय भवनों तथा अन्य राजकीय भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा।

साथ ही व्यक्तिगत लाभार्थियों की भूमि पर फलदार पौधारोपण हेतु जिला स्तर से 3 लाख 20 हजार वृक्षारोपण-पौधारोपण का लक्ष्य पंचायत समितियों को आंवटित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि पंचायत समितियों को अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में निर्धारित लक्ष्यों का आवंटित कर प्रथम चरण के तहत 1 लाख 60 हजार वृक्षारोपण-पौधारोपण 28 जुलाई को एवं द्वितीय चरण के तहत 1 लाख 60 हजार वृक्षारोपण-पौधारोपण 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश जारी किये है। 

उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में महानरेगा श्रमिकों व कार्मिको को पौधारोपण दिवस में रूप में कार्यक्रम आयोजित करने के कहा है।

Related post