आजादी का अमृत महोत्सव: एनएचएआई की ओर से सघन वृक्षारोपण

 आजादी का अमृत महोत्सव: एनएचएआई की ओर से सघन वृक्षारोपण


उदयपुर इकाई के 6 परियोजना क्षेत्रों में 5 हजार से अधिक पौधे लगाए

उदयपुर, 17 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा देश के विभिन्न राज्यों की 75 परियोजना कार्यान्वयन इकाईयों के अंतर्गत चल रही परियोजना क्षेत्रों में सघन वृक्षारोपण किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया।

परियोजना क्षेत्र उदयपुर इकाई के महाप्रबंधक लोकेश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परियोजना कार्यान्वयन इकाई उदयपुर के क्षेत्राधिकार की राष्ट्रीय राजमार्ग 6 परियोजनाओं में 5 हजार से अधिक पौधे व वृक्ष लगाए गए। उन्होंने बताया कि इकाई के उदयपुर कार्यालय, चित्तौड़गढ़ से उदयपुर छः लेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना, देबारी से काया (उदयपुर बाईपास) छः लेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना, काया से शामलाजी छः लेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना, गोमती चौराहा से उदयपुर चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना व स्वरूपगंज पिण्डवाडा से उदयपुर चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना में यह वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया।

इस कार्यक्रम में परियोजना के जेई प्रदीप शर्मा, उचित एक्सप्रेस वे के हेड सूर्य प्रताप सिंह सहित संदीप गुप्ता, डालचंद कटारिया, आशीष मिश्रा, इंतजार हुसैन, चन्द्रशेखर प्रसाद, विनोद गर्ग, विजय भारद्वाज, रघुराज सिंह, अशोक सूर्यवंशी, संतोष सिंह, अशुल मित्तल, रोहन सालवी, बलवीर सिंह, संजय शर्मा, ममता राजपुरोहित, मीनाक्षी रावल, प्रिया मिश्रा, सुनीता शर्मा, चंचल शर्मा आदि अभियन्ता, कार्मिकों एवं श्रमिकों ने सहयोग दिया। सभी पौधो की जियोटेगिंग कर ‘‘हरितपाथ एप‘‘ पर अपलोडिंग की गयी है।

Related post