प्रदूषण नियंत्रण मंडल का निःशुल्क पौधा वितरण अभियान शुरू


उदयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से वन क्षेत्र के बाहर वनावारण में वृद्धि के लिए स्कीम टीओएफआईआर के अन्तर्गत राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्ड़ल ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में निःशुल्क पौधा वितरण अभियान शुरू किया गया है। 1 अगस्त से प्रारंभ यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा।
क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला उदयपुर में स्थित विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशन, मार्बल एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, इकाईयों द्वारा लगभग 56 हजार पौधे खरीदे गए है।
स्वयं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्ड़ल, उदयपुर द्वारा 35 हजार पौधे खरीदे गए है। इन पौधों में आवंला, शहतूत, जामून, अमरूद, सीताफल, करंज, मीठा नीम, अनार, नीम्बू, आम, इमली आदि प्रजातिया शामिल है। उक्त 91000 पौधों में से कई पौधे स्वयं एसोसिएशन द्वारा लगाए जा रहे हैं।
मण्ड़ल द्वारा उदयपुर सिटी के अन्तर्गत निःशुल्क पौधा वितरण केन्द्र लेकसिटी मॉल, सेलिब्रेशन मॉल, अर्बरन स्कवायर मॉल, बोहरा गणेश जी मंदिर, केमिकल एसोसिएशन मादड़ी, मार्बल एसोसिएशन आदि पर स्थापित किए गए है। अब तक कुल 25 हजार पौधे विभिन्न स्थानों पर रोपित कर दिए गए है।
इस स्कीम के अन्तर्गत विभिन्न स्वयं सेवी संस्थानों, महिला इको क्लब, विभिन्न राजकीय विद्यालयों आदि की सहभागिता के साथ-साथ आमजन की सहभागिता भी अत्यधिक आवश्यक है।