एक पेड़ सुंदर भविष्य के लिए – सीपीएस में वृक्षारोपण अभियान

 एक पेड़ सुंदर भविष्य के लिए – सीपीएस में वृक्षारोपण अभियान

सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. स्कूल, न्यू भूपालपुरा, उदयपुर में दिनांक 22.07.2023 को विद्यालय में वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान की शुरूआत विद्यालय के प्रशासकीय निदेशक – अनिल शर्मा व निदेशक – दीपक शर्मा ने वृक्षारोपण करके की।

इस अभियान के अंतर्गत विद्यालय की प्राचार्या – पूनम राठौड़, संयुक्त निदेशक – विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्रशासक – सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका – कृष्णा शक्तावत की उपस्थिति में विद्यालय के ‘एनवायरमेंट क्लब’ के विद्यार्थी व अन्य विद्यार्थियों ने विद्यालय में अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगाए।

इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन – अलका शर्मा द्वारा प्रेषित संदेश में छात्रों को वृक्षों की उपयोगिता बताते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का संदेश दिया गया।  ‘वृक्ष हमारे जीवन का आधार है और इसका संरक्षण आवश्यक है’, इसी संदेश को विद्यार्थियों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना इस अभियान का उद्देश्य है। वर्ष पर्यन्त चलने वाले इस अभियान में अधिकाधिक वृृक्षारोपण करना ही विद्यालय का लक्ष्य है।

Related post