सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल ने अपने हुनर से जोधपुर में लहराया जीत का परचम
उदयपुर. सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने जोधपुर बोधी इन्टरनेशनल स्कूल में चल रहे बोधी फेस्ट 2023 में अपने हुनर को दिखाते हुए परचम लहराया है.
राजस्थान के प्रतिष्ठित विद्यालय जयश्री पेरीवाल, जयपुर, एलके सिंघानिया, घोटन, मयूर चोपासनी, जोधपुर को पीछे छोड़ दिया। फेस्ट की अधिकतर प्रतियोगिता में सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जिस जीत के जज्बे को छात्र लेकर गए थे उसी जज्बे को बरकरार रखते हुए अपनी जीत का परचम लहराते हुए उदयपुर लोटे।
विद्यालय के चेयरमैन हरदीप बक्शी ने छात्रों को बधाइयां दी व सीडलिंग द वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य ने छात्रों पर नाज जताते हुए अपना आशीर्वाद दिया।