बडोला हुंडई पर बहुप्रतीक्षित प्रीमियम EV आयोनिक (Ioniq) 5 लॉन्च

 बडोला हुंडई पर बहुप्रतीक्षित प्रीमियम EV आयोनिक (Ioniq) 5 लॉन्च

हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड द्वारा भारत की सर्वोच्च क्वालिटी एवं फैसिलिटी वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल “आयोनिक 5” का लोकार्पण मुख्य अतिथि गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन जेपी अग्रवाल एवं शहर के प्रतिष्ठित औद्योगिक जगत के गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया.

निदेशक नक्षत्र तलेसरा ने कहा कि हुंडई विश्व स्तरीय कारो एवं ग्राहक सेफ्टी तथा वैल्यू फॉर मनी को ध्यान में रखकर बनाई जाती है जिससे न्यूनतम रखरखाव के साथ सर्वाधिक सुविधाएं प्रदान करती है।

हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के टीएसएम सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि कंपनी अपने प्रोडक्शन को बढ़ाकर कार की वेटिंग को कम करने हेतु कृत संकल्प है तथा समय-समय पर नए मॉडलों एवं कलेवर द्वारा ग्राहक संतुष्टि पर विशेष ध्यान देती है। निदेशक रोहित ने बडोला- तलेसरा ग्रुप पर ग्राहकों एवं शुभचिंतकों द्वारा विशेष प्रेम के लिए धन्यवाद दिया ,एवं अल्प समय में ही चार शोरूम द्वारा उपस्थिति पर संतोष जताया।

अंत में दिलीप तलेसरा और विवेक बडोला ने उपस्थित ग्राहकों एवं शुभचिंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related post