बडोला हुंडई में लांच हुई न्यू वर्ना
भारतीय नव वर्ष एवं चेत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर स्थानीय बडोला हुंडई शोरूम पर उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष संजय सिंघल ने न्यू वरना का लोकार्पण किया तथा कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक कार बाजार में हुंडई की नई नवेली कारें ग्राहकों के मूल्य की पूर्ण अदायगी पर खरी उतरती है।
यूसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट अंशुल कोठारी ने बडोला-तलेसरा ग्रुप द्वारा महिला ग्राहकों को विशेष ऑफर की सराहना की। स्वागत निदेशक दिलीप तलेसरा एवं रोहित बड़ोला ने किया तथा उपस्थित ग्राहकों को नई वरना कार की चाबियां सुपुर्द की गई।
इस कार्यक्रम में सेल्स टीम एवं ग्राहकों ने भी अपनी सहभागिता निभाई ।
निदेशक विवेक बडोला ने बताया कि नए वरना मॉडल में पैरामेट्रिक एलइडी लैंप, बॉस म्यूजिक सिस्टम , जिक जैक डैशबोर्ड, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर नियंत्रण के साथ-साथ वी एस एम और हील कंट्रोल उपलब्ध है ।
अंत में डायरेक्टर नक्षत्र तलेसरा ने सभी को नव वर्ष की मंगलकामनाएं देते हुए धन्यवाद की रस्म अदा की।