23 मार्च को चेटीचंड एवं हिंदू नव वर्ष की शोभा यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था

 23 मार्च को चेटीचंड एवं हिंदू नव वर्ष की शोभा यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था

उदयपुर में गुरुवार 23.03.2023 को प्रातः 10:00 ए एम से देर शाम तक चेटीचण्ड व हिन्दु नव वर्ष की शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा जिसमे बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की सम्भावना है एवं दुर-दूर से भक्तजन श्री धीरेन्द्र शास्त्री की कथा वाचन सुनने के लिये धर्मसभा मे सम्मिलित होंगे.

इन्ही कार्यकर्मो के दौरान शहर में हजारों छोटे बड़े वाहन आने की सम्भावना है एंव शहर मे अन्य स्थानों से हजारो महिलाये शोभायात्रा में भाग लेगी।

अतः जिला पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. एएसपी चन्द्रशील ठाकुर ने बताया कि दिनांक 23 मार्च को चेटीचंड के जुलुस का समय प्रातः 10.30 से 1.30 रहेगा वहीँ हिंदू नव वर्ष की शोभायात्रा का समय 1.30 से शाम 7 बजे तक रहेगा. कार्यक्रम 8.30 पर समाप्त होगा.

यातायात व्यवस्था इस तरह रहेगी

1 प्रातः 09:30am से अशोक नगर अम्बा माताजी मन्दिर से जुलुस के दौरान अशोक नगर की तरफ से शक्ति नगर सनातन मन्दिर की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा ।

2 जुलुस के दौरान शास्त्री सर्कल से बास गली देहली गेट की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित होकर अशोक नगर रोड हो दुर्गा नर्सरी की तरफ डायवर्जन रहेगा।

3 जुलुस के दौरान देहली गेट यातायात कार्यालय के सामने भोले मिष्ठान भंडार से मंडी की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा तथा बापु बाजार नेहरू बाजार की तरफ आ जा सकेंगे ।

4 जुलुस के दौरान अशोका बैकरी से शक्ति नगर की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा ।

5 जुलुस के दौरान मार्शल तिराहा से मंडी की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा ।

6 जुलुस के दौरान पुराना पुलिस कन्ट्रोल रूम की तरफ से स्थल मन्दिर, मार्शल तिराहा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा ।

7 जुलुस के दौरान उदियापोल की तरफ से अमृत नमकीन की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा यह वाहन सीधे सूरजपोल की तरफ आ-जा सकेगें 8 जुलुस के दौरान किशनपोल गुलाब बाग की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा यह हॉटल मान तिराहा से उदियापोल सर्कल की तरफ जा-आ सकेगें ।

नोट:- जुलुस का पिछला भाग गुजरने के पश्च्यात यातायात चालु रहेगा ।

जगदीश चौक से निकलने वाली शोभायात्रा का रूट :-

1 जुलुस के दौरान हाथिपोल से घन्टाघर, जगदीश चौक की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा

2 जुलूस के दौरान चान्दपोल से जगदीश चौक की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

3 जुलुस के दौरान पर्यटन थाना मामा जी की हवेली की तरफ से जगदीश चौक की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा ।

4 जुलुस के दौरान मुखर्जी से तेलियों की माताजी की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

5 जुलुस के दौरान मार्शल तिराया से धामण्डी की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

6 जुलुस के दौरान देहलीगेट से धामण्डी की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।

फतह स्कुल से निकलने वाली शोभायात्रा का रूट :-

*फतह स्कुल से निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था*

1 कुम्हारो के भटटे से फतह स्कुल की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

2 उदियापोल से सुरजपोल की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

3 अमृत नमकीन से बापू बाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

4 स्थल मन्दिर से पुराना पुलिस कन्ट्रोल रूम सुरजपोल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

5 देहलीगेट से बापु बाजार सुरजपोल की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

*टाउन हॉल से निकलने वाली शोभायात्रा का रूट*

1 देहलीगेट से सुरजपोल की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

*मठ से निकलने वाली शोभायात्रा का रूट*

1 जुलुस के दौरान कोर्ट चौराया से शास्त्री सर्कल की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

2 जुलुस के दौरान बंशी पान तिराया से लोट्स शोरूम की तरफ से जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

3 जुलुस के दौरान दुर्गा नर्सरी से शास्त्री सर्कल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

4 जुलुस के दौरान जरिया मार्ग हाथिपोल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

5 जुलुस के दौरान देहलीगेट से हाथिपोल की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

6 जुलुस के दौरान शिक्षा भवन चौराया से चेतक सर्कल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

7 जुलुस के दौरान नजर बाग से पहाड़ी बस स्टेण्ड की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

8 जुलुस के दौरान लोककला मण्डल से पहाड़ी बस स्टेण्ड की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

9 जुलुस के दौरान एमबीजीएच हॉस्पीटल मेन गेट की तरफ से चेतक सर्कल की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

उपरोक्त मार्गो पर शोभायात्राओं की वजह से वाहनो का प्रतिबन्ध रहेगा अतः उदयपुर शहर के निवासीयों से अपील है कि इन मार्गों पर नही आये आपको शहर के किसी क्षेत्र मे जाना है तो दुपहिया वाहनों का प्रयोग करे क्योंकि शहर के विभिन्न इलाको में यातायात प्रभावित हो सकता है।

उदयपुर यातायात पुलिस आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है और कल के समस्त आयोजन हेतु माकुल प्रबंध किये गये हैं ।

Related post