हुंडई प्रतिबद्ध है ग्राहक संतुष्टि के लिये: किशोर चौधरी
हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के जोनल सर्विस हेड किशोर चौधरी ने अपनी आधिकारिक यात्रा पर बडोला हुंडई सर्विस टीम से मुलाकात की.
हुंडई कार की बिक्री पश्चात सेवा को सर्वोच्च बताते हुए उन्होंने आगाह किया कि आने वाले समय में हुंडई द्वारा और नए एप्स विकसित किए जा रहे हैं जिससे ग्राहकों को लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा घर बैठे कार की रिपेयरिंग इत्यादि सेवा का मिनिट टू मिनिट इंफॉर्मेशन मिल सकेगी एवं विभिन्न प्रकार के पैकेज द्वारा ग्राहकों को अपनी कारों के रखरखाव पर खर्च का बोझ नहीं रहेगा।
श्री किशोर ने कहा कि दुनिया के प्रतिस्पर्धात्मक कार बाजार में हुंडई कारें लोकप्रिय है एवं कम से कम रखरखाव के लिए वाहन विकसित किए जा रहे हैं।
डायरेक्टर नक्षत्र तलेसरा ने स्वागत करते हुए कहा कि हुंडई ग्राहक फ्रेंडली कंपनी होने के साथ-साथ आर एंड डी में भी अद्भुत कार्य कर रही है । इस मौके पर एच एम आई एल के आर एस एम विवेक सिंह , टी पी एस एम सोहन सिंह ने भी स्टाफ को जानकारी दी। अंत में धन्यवाद विवेक, रोहित बड़ोला एवं दिलीप तलेसरा ने प्रेषित किया।