भारत आध्यात्मिक व आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर – पूनावाला

 भारत आध्यात्मिक व आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर – पूनावाला

पेसिफिक यूनिवर्सिटी में Y-20 जो की G-20 में एक कार्य समूह है, इसके अंतर्गत मशहूर वकील,  सिविल राइट्स एक्टिविस्ट शहजाद पूनावाला ने मुख्यवक्ता के रूप में डेवलपिंग इंडिया ऐस फ्रंटरनर इन ग्लोबल लीडरशिप डायसपोरा में अपने विचार रखे। उन्होंने भारत की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था और भारत के विश्व में जो साख पैदा हुई है के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारत 5वी विश्व की अर्थव्यवस्थाओं में एक है जहां पर युवा शक्ति को रोजगार की आपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था में तीव्र गति से प्रगति जिन क्षेत्रों में हुई है उसमे से मुख्यतः एयरक्राफ्ट डील, एयरपोर्ट का निर्माण, एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण, स्टार्टअप्स, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज का विस्तार, वैक्सीनेशन व अनेक एसे क्षेत्र है जिससे यह प्रभाव रहा कि अमेरिका में भी लोगो को भारत रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है।

उन्होंने युवाशक्ति से आव्हान किया कि आप अपनी ऊर्जा कंस्ट्रक्टिव और प्रोडक्टिविटी में लगाए और भारत के सबसे बड़े युवा देश में अपनी इस ऊर्जा का और इसे महान बनाने में संचार करे।

प्रो. कृष्णकांत दवे, कुलपति, पेसिफिक यूनिवर्सिटी ने अपने स्वागत भाषण में G-20 के वसुधैव कुटुंबकम् वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर के कॉन्सेप्ट पर अपने विचार रखे। शहजाद पूनावाला के बारे में उन्होंने बताया कि छोटी उम्र में राजनीति एवं अन्य पटल पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने यह भी बताया कि पैसिफिक विश्वविद्यालय एवं इंड जीनियस के मध्य जो एमओयू हुआ जिसके अंतर्गत यह इवेंट आयोजित किया गया। इसमें इंड जीनियस के मानव मुंदड़ा, महानगर विश्वविद्यालय संयोजक और सिटी कोऑर्डिनेटर मौजूद थे।

कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के सभी डीन, डायरेक्टर, फैकल्टी व स्टूडेंट्स मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लक्षिता परिहार व तकनीकी सहायता डॉ राजेश कांजा एवं टीम द्वारा किया गया।

Related post